चंडीगढ़, 10 अक्टूबर(वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को हरियाणा के करनाल में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस फ्रॉड फार्म भरवाकर हरियाणा की जनता को ठगने के मंसूबे पाल रही है।
श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग सिर्फ खुद के लिए ऐशो आराम बढ़ाने में लगे हैं। भेदभाव और वादा खिलाफी ही कांग्रेस का असली चाल, चरित्र और चेहरा है। उन्होंने बड़ा गांव और रामनगर में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि महा मक्कार कांग्रेस चुनावी राज्यों में जनता से झूठे फॉर्म भरवाती है, सत्ता मिलने पर वो फॉर्म कूड़ेदान और सड़कों पर पड़े मिलते हैं। जनता ख़ुद को लुटी-पिटी पाती है और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी फॉरेन चले जाते हैं। हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना में कांग्रेस फ्रॉड फॉर्म से जनता को ठग कर अब हरियाणा में लूट की तैयारी में है, लेकिन यहां ना इन्हें सत्ता मिलेगी ना ही मिलेगी माफ़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता खुलेआम कहते घूम रहे कि पहले अपना घर भरेंगे, फिर रिश्तेदारों का भरेंगे। कांग्रेस के नेताओं ने हिमाचल की तरह हरियाणा को लूटने की पूरी तैयारी कर ली है।
श्री ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बने 16 महीने बीत गए हैं, लेकिन हिमाचल की माताएं-बहनें अभी भी अपने 1500 रुपये प्रति महीने का इंतजार कर रही हैं। हिमाचल के किसान अभी तक दो रुपए प्रति किलो गोबर और 100 रुपये प्रति लीटर दूध खरीदे जाने का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल के युवा अपनी पांच लाख नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल के परिवार 300 यूनिट फ्री बिजली का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की कोई भी गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा,“हरियाणा में कांग्रेस ने अपने शासन काल में लूट और भ्रष्टाचार को चरम पहुँचा दिया था। कांग्रेस सरकार में पूरे हरियाणा में दलाल और दामाद का बोलबाला था। दबंगों द्वारा किसानों की ज़मीन हड़पना, अवैध कब्जा करना आम बात हो गई थी। वर्ष 2014 में भाजपा आई और हरियाणा को इस अभिशाप से मुक्ति दी, मगर कांग्रेस अब फिर से प्रदेश में वही जंगलराज वापस लाने के सपने देख रही है। पूरे देश में कांग्रेस से बेईमान व धोखेबाज पार्टी कोई नहीं है। हरियाणा की जनता कांग्रेस के इन मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी और फिर से एक बार भाजपा सरकार बना कर कांग्रेस को विपक्ष में बैठाएगी।”
श्री ठाकुर ने कहा,“मोदी सरकार ने देश की रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाए और राफेल और तेजस बनाए। सैनिकों के लिए वन रैंक, वन पेंशन नीति लागू की। उन्होंने कहा कि श्री मोदी अपने परिवार के बजाय सैनिकों के साथ दिवाली मनाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर करोड़ों रुपये लिए। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि राहुल गांधी और सोनिया हमारे सैनिकों के साथ खड़े होने के बजाय चीनी अधिकारियों के साथ खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में हजारों एकड़ जमीन चीन को दी गई और हमारे भारत का हिस्सा चीन में चला गया, लेकिन जब से मोदी आए हैं, चीन हमारी एक इंच जमीन भी नहीं ले सका।”
उन्होंने कहा,“श्री राहुल गांधी हर रोज झूठ बोलते हैं, कहते हैं कि हम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून लाएंगे। 10 साल कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन गेंहू और धान के अलावा किसी और फसल को कांग्रेस ने एमएसपी पर नहीं ख़रीदा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता बतायें आपका एक भी राज्य ऐसा है, जो 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदता है? भाजपा सरकार ने हरियाणा में 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में किसानों को दो रुपए का मुआवजा दिया जाता था। किसानों को अपमानित किया जाता था।”
श्री ठाकुर ने कहा,“पांच अक्टूबर के बाद जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो हम प्रदेश की सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये, प्रति शहर 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन करेंगे। चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा, 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के अलावा 2 लाख युवाओं को ’बिना पर्ची और बिना ख़र्ची’ पक्की सरकारी नौकरी दी जाएगी। हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर, हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी, छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड जैसी कई सुविधाएँ देने का वादा भाजपा ने किया है।”
विजय.संजय
वार्ता