राज्यPosted at: Jul 13 2024 2:50PM अमरवाड़ा में कांग्रेस की बढ़त बरकरार, पहले से हुई कम
छिंदवाड़ा, 13 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कमलेश शाह से लगभग चार हजार मतों से अपनी बढ़त बनाए हुए हैं, हालांकि उनकी ये बढ़त पिछले राउंड के मुकाबले लगभग दो हजार मतों से कम हुई है।
दोपहर एक बजे तक 15 दौर की मतगणना के बाद श्री धीरन शाह की बढ़त लगभग चार हजार मतों की हो गई है। मतगणना के अब पांच दौर (राउंड) और शेष हैं। भाजपा के कमलेश शाह दूसरे स्थान पर हैं, जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी लगभग 25 हजार मत लेकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
शुरूआती चार दौर तक भाजपा के कमलेश शाह आगे थे, लेकिन कांग्रेस के धीरन शाह ने पांचवे दौर में एक हजार से अधिक मतों से बढ़त बनायी और छठवें दौर में बढ़त को बढ़ाकर चार हजार मतों से अधिक कर लिया था। इसके बाद से वे बढ़त बनाए हुए हैं।
छिंदवाड़ा जिले की आदिवासी बहुल अमरवाड़ा सीट पर पिछले एक दशक से कांग्रेस का कब्जा है।
गरिमा
वार्ता