राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Nov 24 2024 11:45AM नांदेड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के वसंतराव ने जीत हासिल की
नांदेड 24 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र की नांदेड लोकसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में कांग्रेस के चव्हाण रवीन्द्र वसंतराव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डॉ. संतुकराव मारोत्राओ हम्बर्डे को नजदीकी मुकाबले में 1457 मतों से हराकर जीत हासिल की है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना में श्री वसंतराव को 586788 मत मिले जबकि डा़ हम्बर्डे को 585331 मत मिले। इस तरह श्री वसंतराव ने 1457 मत अधिक प्राप्त कर जीत हासिल की है।
वंचित बहुजन आघाडी के अविनाश विश्वनाथ भोसिकर को 80179 को मत मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे।
जांगिड़
वार्ता