Sunday, Oct 13 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मोदी पर साधा निशाना

नागपुर 27 मई (वार्ता) कांग्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार इस मोर्चे पर विफल है।

श्री वल्लभ ने शनिवार को यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2020 से चीन द्वारा नियंत्रित किए जा रहे 1500 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुप क्यों है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह विफल है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विपक्ष से बदला लेने के लिए लोकतांत्रिक संस्थानों का दुरुपयोग किया है।

उन्होंने कहा कि देश में चुनावी लाभ के लिए जानबूझकर नफरत की राजनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है और समाज में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।

श्री वल्लभ ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महिलाओं, दलितों, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर चुप है और जातिगत जनगणना की मांग को दरकिनार करती रही है।

जांगिड़

वार्ता

image