Friday, Apr 26 2024 | Time 02:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वेदांता की सोने की खदान लीज की समीक्षा किये जाने का कांग्रेस ने किया स्वागत

वेदांता की सोने की खदान लीज की समीक्षा किये जाने का कांग्रेस ने किया स्वागत

रायपुर 22जनवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने वेदांता समूह को को राड्य में सोनाखान के जंगलों की स्वर्ण उत्खनन हेतु लीज की समीक्षा किये जाने के छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।

प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मात्र 27 टन सोने के लिए सोना खान को खतरे में डालने का पूर्ववर्ती रमन सरकार का फैसला पूरी तरीके से गलत और राज्य के हितों के खिलाफ था।सोनाखान के जंगलों पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर लोगों के खिलाफ, आदिवासियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ विरोधी, जनविरोधी फैसला था।

उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने खनन अनुमति की समीक्षा करने का निर्णय लेकर सोनाखान क्षेत्र के 650 हेक्टेयर घने जंगलों के पेड़ों को ही नहीं बचा लिया,बल्कि यहां पर रहने वाले लोगों को भी विस्थापित होने से बचा लिया।इस फैसले में पर्यावरण और स्थानीय निवासियों के हितों की उपेक्षा कर सिर्फ वेदांता कंपनी के हितों का ही ध्यान रखा गया था।

साहू

वार्ता

image