Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:44 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चुनाव में फ्रंटफुट पर खेलकर छक्का मारेगी कांग्रेस : राहुल

चुनाव में फ्रंटफुट पर खेलकर छक्का मारेगी कांग्रेस : राहुल

पटना 03 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तरह ‘फ्रंटफुट’ पर खेलने का दावा करते हुये आज कहा कि यदि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वह पूरे देश के किसानों का ऋण माफ करने के साथ ही गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देगी।

श्री गांधी ने तीस वर्ष के बाद ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुई कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुये कहा, “कांग्रेस जिस तरह उत्तर प्रदेश में फ्रंटफुट पर है वैसे ही बिहार में भी वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को साथ लेकर फ्रंटफुट पर ही खेलेगी।” उन्होंने दावा किया, “हमसब इज्जत और प्यार से मिलकर लोकसभा एवं उसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अरबपति पूंजीपतियों को करोड़ों रुपये देन का आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि यदि वर्ष 2019 के चुनाव में केंद्र में उसकी सरकार बनी तो वह देश के प्रत्येक गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी देगी। साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह पूरे देश के किसानों का ऋण माफ कर देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि उनकी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है, जिसका जीता-जागता प्रमाण इन तीन राज्यों में किसानों की ऋण माफी है।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image