राज्य » राजस्थानPosted at: Feb 17 2024 6:48PM कांग्रेस के खाते फ्रीज करने को लेकर कांग्रेस करेगी रविवार को विरोध प्रदर्शन
जयपुर, 17 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में कांग्रेस केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के मामले को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेगी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा युवा कांग्रेस के बैंक खातों जिनमें वह खाते भी शामिल हैं जिसमें हाल में क्राउड फण्डिंग के द्वारा आमजन से सहायता राशि प्राप्त की गई है, को फ्रीज करने का कार्य किया गया है। इस लोकतंत्र विरोधी रवैये एवं संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसरण में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को सोमवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे अपने जिले में स्थित आयकर कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन करने के लिए निर्देशित किया है।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि श्री डोटासरा जयपुर के स्टेच्यू सर्किल स्थित आयकर कार्यालय के बाहर होने वाले विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे।
जोरा
वार्ता