Friday, Apr 19 2024 | Time 23:31 Hrs(IST)
image
भारत


कांग्रेस कार्य समिति ने किसान संकट, राष्ट्रीय सुरक्षा पर जताई चिंता

कांग्रेस कार्य समिति ने किसान संकट, राष्ट्रीय सुरक्षा पर जताई चिंता

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्य समिति ने किसान आंदोलन का हल नहीं निकालने, राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने तथा ह्वट्सएप की नागरिकों की निजी सूचना में सेंध लगाने की कोशिश पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेकर बालाकोट हवाई हमले की सूचना लीक होने की संसद की संयुक्त समिति से जांच कराने की मांग की है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कार्य समिति की बैठक के बाद शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्य समिति में तीन प्रस्ताव पारित किए हैं जिनमें कृषि विरोधी तीनों कानून खत्म करने, बालाकोट हवाई हमले की जानकारी लीन होने की घटना की संसद की संयुक्त समिति-जेपीसी से जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गयी। इसके साथ ही ह्वट्सएप की निजी सूचना पर सेंध लगाने के प्रयास पर चिंता व्यक्त की गयी है।

उन्होंने कहा कि कार्य समिति ने दो महीने से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए कृषि विरोधी तीनों कानूनों को वापस नहीं लेने पर गहरी निराशा जताई और कहा कि सरकार की किसान आंदोलन से जुड़े किसानों को थकाने एवं भटकाने की कोशिश करना तथा आंदोलनकारी किसानों पर आंतकवादी होने का आरोप लगाना निंदनीय है।

श्री वेणुगोपाल ने कहा कि देश का अन्नदाता तीनों कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है और इस दौरान कई किसान शहीद भी हो चुके हैं लेकिन सरकार असंवेदनशील तथा गूंगी बहरी बनी हुई है और उनकी बात मानने को तैयार नहीं है। किसानों के साथ वार्ता के 11 दौर हो चुके हैं और बातचीत का रास्ता निकालने के बहाने उनको थकाया जा रहा है। कार्य समिति ने कहा कि सरकार को किसानों को गुमराह नहीं करना चाहिए और उनकी मांग स्वीकार कर तीनों कृषि विरोधी कानून खत्म करने चाहिए।

अभिनव आशा

जारी वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image