Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सभी विद्यालयो में कम्प्यूटर लैब और शिक्षक लगाने पर विचार - डोटासरा

सभी विद्यालयो में कम्प्यूटर लैब और शिक्षक लगाने पर विचार - डोटासरा

जयपुर, 15 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्य के प्रत्येक स्कूल में कम्प्यूटर लैब और कम्पयूटर शिक्षक की उपलब्धता हो, इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

श्री डोटासरा आज यहां राजकीय पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर प्रयोगशाला के उद्घाटन बाद आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। ऐसा प्रयास किया जायेगा कि हरेक स्कूल में आधुनिक समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आईसीटी लैब और कम्प्यूटर शिक्षा की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित हो।

श्री डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार कोचिंग के लिए भी कानून बनाकर उसे लागू किए जाने पर विचार कर रही है। इसके अंतर्गत कोचिंग संस्थानों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। राजकीय विद्यालयों में बच्चों को बेहतर खेल सुविधाएं और अच्छा साहित्य पढ़ने को मिले-इसके लिए 38 करोड़ रूपये का विशेष प्रावधान किया गया है।

सुनील

वार्ता

image