Monday, Mar 27 2023 | Time 09:50 Hrs(IST)
image
खेल


मेरे खिलाफ साजिश, मुंह खोला तो सूनामी आ जायेगी : ब्रजभूषण

मेरे खिलाफ साजिश, मुंह खोला तो सूनामी आ जायेगी : ब्रजभूषण

गोण्डा, 20 जनवरी (वार्ता) यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह एक बड़ी साजिश का शिकार हुए हैं और जब वह "मुंह खोलेंगे तो सुनामी आ जायेगी।"

बृजभूषण ने नवाबगंज स्थित नंदनीनगर मिनी स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं विदेश नहीं भागा हूं बल्कि यहीं पर हूं। उनकी सरकार में किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। सही बोलूं तो मेरे साथ साजिश हुई है जिसका खुलासा मैं शाम को आपके समक्ष करूंगा।”

नयी दिल्ली में धरना दे रहे देश के दिग्गज पहलवानों विशेष कर महिला पहलवान विनेश फोगाट के रवैये के प्रति नाखुशी का इजहार करते हुए बृजभूषण ने कहा, “ अगर मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जायेगी।”

यहां शनिवार से शुरू हो रही ओपेन नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने कहा कि चैंपियनशिप में 300 पहलवान भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह 23 जनवरी तक कहीं जाने वाले नहीं बल्कि यहीं स्टेडियम में जमे रहेंगे।

गौरतलब है कि तीन बार की राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने गुरुवार को पहलवानों और खेल मंत्रालय की बैठक के बाद कहा था कि खिलाड़ी सिर्फ बृजभूषण का इस्तीफा नहीं बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी चाहते हैं।

उन्होंने कहा था, “यह कुश्ती का दुर्भाग्य होगा, अगर देश की बेटियां सामने आयेंगी और बतायेंगी कि हमारे साथ क्या हुआ था। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उम्मीद कर रहे हैं कि देश की बेटियों को इतना मजबूर न किया जाये कि हमें यह काला दिन देखना पड़े। ”

उल्लेखनीय है कि विनेश, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई पहलवान तीन दिन से डब्ल्यूएफआई के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, जहां उन्होंने सिंह और महासंघ के कोचों पर यौन उत्पीड़न एवं जान से मारने की धमकी देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

विनेश ने कहा, “बात सिर्फ इस्तीफे की नहीं है, हम इस्तीफा लेकर रहेंगे और अगर मजबूर किया गया तो उन्हें जेल भी भेजेंगे। हम चाहते हैं कि वह इस्तीफा दें और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये। खेल मंत्रालय ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है मगर पहलवान संतुष्ट नहीं हैं और तुरंत कार्रवाई चाहते हैं।”

सं. प्रदीप. शादाब

वार्ता

More News
नवाब नगरी में हुआ विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो

नवाब नगरी में हुआ विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो

26 Mar 2023 | 11:30 PM

लखनऊ, 26 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्राफी के लिये एक अप्रैल को अपना अभियान शुरू करने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लड़ाकों ने रविवार को नवाब नगरी में प्रशंसकों के बीच जम कर मस्ती की। खुली विंटेज कारों में सवार होकर केएल राहुल एंड कंपनी लखनऊ की सैर करने निकली जबकि दुनिया के पहले क्रिकेट थीम ड्रोन शो और रैपर व गायक पैंथर के दिलकश संगीत ने शाम को और यादगार बना दिया।

see more..
कैपिटल्स की चुनौती पार कर मुंबई बनी डब्ल्यूपीएल चैंपियन

कैपिटल्स की चुनौती पार कर मुंबई बनी डब्ल्यूपीएल चैंपियन

26 Mar 2023 | 11:13 PM

मुंबई, 26 मार्च (वार्ता) मुंबई इंडियन्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के सांस रोक देने वाले फाइनल में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट का पहला खिताब जीत लिया।

see more..
image