Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:55 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


229 करोड़ की लागत से होगा स्टेट डाटा सेंटर का निर्माण : सुशील

229 करोड़ की लागत से होगा स्टेट डाटा सेंटर का निर्माण : सुशील

पटना 06 मार्च (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य में 229 करोड़ रुपये की लागत से स्टेट डाटा सेंटर 2.0 का निर्माण होगा।

श्री मोदी ने यहां अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 229 करोड़ रुपये की लागत से स्टेट डाटा सेन्टर 2.0 का निर्माण होगा, जिसके जी प्लस फोर भवन में 16 हजार वर्ग फुट ऑपरेशन एरिया होगा। उन्होंने बताया कि 18 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अलग-अलग विभागों के लिए अलग डाटा सेंटर की जरूरत नहीं होगी। प्राकृति आपदा, आपात स्थिति एवं साइबर हैकरों से डाटा को बचाने के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से स्टेट रिकवरी सेन्टर का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिसके टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार 473 करोड़ रुपये की लागत से राज्य मुख्यालय, सभी जिले एवं अनुमंडलों में नेटवर्क सुविधा के लिए योजना कार्यान्वित कर रही है।

सूरज सतीश

जारी वार्ता

image