अहमदाबाद, 12 जुलाई (वार्ता) मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के सभी स्टेशनों पर सुपरस्ट्रक्चर (जमीन के ऊपर) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) की ओर से शुक्रवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुलेट ट्रेन के 508 कि.मी. मार्ग पर कुल 12 स्टेशन हैं। गुजरात में साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा और वापी से शुरू होने वाले आठ स्टेशन और महाराष्ट्र में चार यानी बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई होंगे।
बुलेट ट्रेन के सभी स्टेशनों पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। गुजरात में सभी आठ स्टेशनों पर नींव का काम पूरा हो चुका है और सुपरस्ट्रक्चर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस कॉरिडोर पर स्थित स्टेशनों पर यात्रियों के लिये सभी आधुनिक और उन्नत सुविधायें होंगी। यहां टिकट और प्रतीक्षा क्षेत्र, बिजनेस क्लास लाउंज, नर्सरी, शौचालय, धूम्रपान कक्ष, सूचना बूथ और सार्वजनिक सूचना और घोषणा प्रणाली की व्यवस्था होगी।
इसके अलावा कुछ स्टेशनों को ऑटो, बसों और टैक्सियों के साथ एकीकरण के माध्यम से एक परिवहन हब के रूप में विकसित किया जायेगा, जो स्टेशन से बेहतर, तेज और परेशानी मुक्त कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
अनिल.श्रवण
वार्ता