Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
राज्य


उत्तराखंड में कोरोना 2,757 नये मामले, 37 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना 2,757 नये मामले, 37 की मौत

देहरादून, 17 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के शनिवार को 2,757 नए मामले सामने आए और 37 लोगों की मौत हुई हैं।

राज्य स्वास्थ्य निदेशालय के बुलेटिन के अनुसार इस अवधि मात्र 802 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इनको मिलाकर राज्य में 101659 लोग स्वस्थ हुए हैं। नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 21 हजार 403 हो गई हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हजार 386 हैं।। आज 39923 रक्त नमूने जांच को भेजे गए हैं, जबकि अभी 27632 की रिपोर्ट आनी शेष है।

आज सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में सबसे अधिक 1179, उसके बाद हरिद्वार में 617, नैनीताल में 248, अल्मोड़ा में 51, बागेश्वर में 15, चमोली में 28 संक्रमित मामले। साथ ही, चम्पावत में 44, पौड़ी में 155, पिथौरागढ़ में 12 और रुद्रप्रयाग में 79 मामले सामने आए हैं। राज्य के टिहरी गढ़वाल में 50 और उधमसिंह नगर में 265 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

सं राम

वार्ता

image