Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना सक्रिय मामले घट कर 2.33 लाख

केरल में कोरोना सक्रिय मामले घट कर 2.33 लाख

तिरुवनंतपुरम, 29 मई (वार्ता) केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या शनिवार को 4,782 और घटकर 2.33 लाख के करीब पहुंच गयी।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में तीसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में सबसे अधिक 3.72 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 23,513 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 24,94,396 पहुंच गयी और 28,100 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 20,52,505 हो गयी। इसी अवधि में 198 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,456 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 4,782 और घट कर 2,33,034 पहुंच गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण मामले में केरल तीसरे स्थान पर और सक्रिय मामलों में राज्य तमिलनाडु के बाद चौथे नंबर पर है।

संजय , उप्रेती

वार्ता

image