Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 42800 के करीब

केरल में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 42800 के करीब

तिरुवनंतपुरम, 06 मार्च (वार्ता) केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या शनिवार को 740 और घटकर 42,800 के करीब पहुंच गयी।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक है। सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में कुल 88 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 2,791 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या साढ़े 10 लाख से बढ़कर 10,75,228 पहुंच गयी और 3,517 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 10,27,826 हो गयी। इसी अवधि में 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,288 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 740 और घट कर 42,819 रह गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है तथा पूरे देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में केरल अब कर्नाटक को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर आ गया है।

संजय.श्रवण

वार्ता

image