Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 52000 के करीब

केरल में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 52000 के करीब

तिरुवनंतपुरम 24 फरवरी (वार्ता) केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार को 1,800 और घटकर 52,000 के करीब पहुंच गयी।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक है। सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में कुल 59,358 सक्रिय मामले हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 4,106 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,45,010 पहुंच गयी और 5,885 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 9,87,720 हो गयी। इसी अवधि में 17 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,137 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 1,800 और घट कर 52,865 रह गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है तथा पूरे देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में केरल अब कर्नाटक को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर आ गया है।

संजय राम

वार्ता

More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image