Friday, Mar 29 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना सक्रिय मामले घट कर 59800 के करीब

केरल में कोरोना सक्रिय मामले घट कर 59800 के करीब

तिरुवनंतपुरम 19 फरवरी (वार्ता) केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या शुक्रवार को 634 और घट कर 59,800 के करीब रह गयी।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज नये मामले, स्वस्थ होने वाले मामले और सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 4,505 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,25,938 पहुंच गयी और 4,854 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 9,61,789 हो गयी। इसी अवधि में 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,062 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 634 और घट कर 59,817 रह गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल अब महाराष्ट्र से भी आगे निकल चुका है तथा पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में केरल अब कर्नाटक को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर आ गया है।

संजय

वार्ता

image