Friday, Apr 19 2024 | Time 07:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 70000 के पास

केरल में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 70000 के पास

तिरुवनंतपुरम 17 नवंबर (वार्ता) केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5,792 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 5.33 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है जो घट कर 70,074 रह गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 6,620 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 4,61,394 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 5,33,501 तक पहुंच गयी है तथा 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,915 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 851 और कमी होने से इनकी संख्या घट कर 70,074 रह गयी जो सोमवार को 70,925 थी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में केरल तमिलनाडु के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

संजय, उप्रेती

वार्ता

image