Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:47 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 1.85 लाख

महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 1.85 लाख

मुंबई 17 अक्टूबर (वार्ता) देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 10,259 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार रात बढ़कर 15.86 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में चार हजार चार सौ से अधिक की कमी दर्ज की गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,445 और घटकर 1,85,486 रह गयी।

इस दौरान रिकॉर्ड 14,238 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 13,58,606 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 15,86,321 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा 250 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 41,752 हो गयी है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85.62 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

संजय, उप्रेती

वार्ता

Maharashtra reports 10,259 new #COVID19 cases, 14,238 discharged cases & 250 deaths today.

Total positive cases at 15,86,321 including 13,58,606 discharges, 1,85,270 active cases & 41,965 deaths: State Health Department

image