Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:02 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कोरोना: विदेशी पर्यटकों को वैष्णाे देवी मंदिर नहीं आने की सलाह

कोरोना: विदेशी पर्यटकों को वैष्णाे देवी मंदिर नहीं आने की सलाह

जम्मू, 15 मार्च (वार्ता) श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुये प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) और विदेशी पर्यटकों को भारत आने के बाद 28 दिन तक वैष्णो देवी मंदिर नहीं आने की सलाह दी है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने यहां कहा कि श्राइन बोर्ड ने श्राइन क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचने के लिए यह कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि देश के जिन नागरिकों को बुखार, खांसी और सांस लेने में समस्या है उन्हें भी मंदिर की अपनी यात्रा के समय में बदलाव करने या यात्रा स्थगित करने की सलाह दी गई है।

कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कटरा से लेकर वैष्णो माता के भवन तक ऑडियो प्रणाली से दिशानिर्देश दिये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ताराकोट, बाणगंगा और हेलिपैड पर सभी तीर्थयात्रियों की अच्छी तरह थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। बोर्ड के सभी प्रतिष्ठानों की दिन में कम से कम चार बार सफाई की जा रही है।

प्रियंका, यामिनी

वार्ता

image