Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना मामले 1.06 लाख के पार, 556 की मौत

ओडिशा में कोरोना मामले 1.06 लाख के पार, 556 की मौत

भुवनेश्वर, 01 सितंबर (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3025 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,06,561 हो गयी तथा इस दौरान 11 और लोगाें की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 556 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आये नये मामलों में 1844 क्वारंटीन केंद्रों से तथा 1181 स्थानीय संपर्क के मामले शामिल हैं। ये मामले राज्य के 30 जिलों से सामने आये हैं। राज्य में फिलहाल 28719 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों तथा कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

रविवार को राज्य में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। इस दौरान 4053 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 77,286 हो गई है। सूत्रों ने बताया कि रायगढ़ जिले में सबसे अधिक 608 मरीज स्वस्थ हुए। इसके बाद कटक में 408, खोरदा में 370, जाजपुर में 339, गंजम में 233 तथा सुंदरगढ़ मेंं 217 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में आये नये मामलों में से खोरदा जिले में सबसे अधिक 666 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद कटक में 312, मयूरभंज में 215, गंजम में 207, कोरापुट में 139 और ढेंकनाल में 132 मामले सामने आये।

सूत्रों के मुताबिक राज्य में अब तक 18,39,8454 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कोरोना के कारण अब तक 503 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 53 अन्य कोरोना मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुयी है।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

image