Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में कोरोना मामले 80000 के पार,1600 से अधिक की मौत

कर्नाटक में कोरोना मामले 80000 के पार,1600 से अधिक की मौत

बेंगलुरु ,23 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5030 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 80000 के पार पहुंच गयी तथा 97 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1600 से अधिक हो गया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80863 हो गयी है। इस दौरान 97 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1616 हो गया है।

इस अवधि में 2071 लोगों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 29310 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 49931 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। नये मामलों में से सर्वाधिक 2207 मामले बेंगलुरु शहरी इलाके से सामने आये हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित कर्नाटक देश भर में चौथे स्थान पर है।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

image