Thursday, Apr 18 2024 | Time 15:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में कोरोना मामले एक लाख के पार,1090 से अधिक की मौत

आंध्र में कोरोना मामले एक लाख के पार,1090 से अधिक की मौत

विजयवाड़ा ,27 जुलाई (वार्ता) आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 6051 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को एक लाख के पार पहुंच गयी तथा 49 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1090 हो गया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में लगातार तीसरे दिन छह हजार से अधिक मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या अब 102349 हो गयी है। इस दौरान 3,297 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की तादाद 49,568 तक पहुंच गयी है।

सूत्रों के मुताबिक अभी 51701 सक्रिय मामले हैं और मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र संक्रमण के मामले में पूरे देश में फिलहाल चौथे स्थान पर पहुंच गया है। आंध्र महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवं दिल्ली के बाद देश का चौथा राज्य है जहां एक लाख से अधिक मामले सामने आये हैं।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

image