Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बाहर से लौटे लोगों के कारण हिमाचल में बढ़े कोरोना के मामले: जयराम

बाहर से लौटे लोगों के कारण हिमाचल में बढ़े कोरोना के मामले: जयराम

शिमला, 18 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य में बाहर से लौटे लोगों के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं लेकिन फिर भी यहां स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है।

श्री ठाकुर ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से मंडी के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना बीमारी वायरस से ज्यादा कुछ नहीं है। इसके लिए केवल सामाजिक दूरी बनाए रखने की जरूरत है। इस बीमारी से जुड़ी सामाजिक बुराई के बारे में भी लोगों को शिक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के सम्बंध में जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए।



उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के लगभग 1.15 लाख लोगों की वापसी के कारण कोरोना मामलों की संख्या बढ़ी है। दो मई को प्रदेश में केवल मात्र एक ही कोरोना पाॅजिटिव मरीज था लेकिन उसके बाद कोरोना मरीजों की यह संख्या बढ़कर 33 हो गई। लेकिन हिमाचल की स्थिति अधिकतर पड़ोसी राज्यों से बेहतर है।



उन्होंने कहा कि अब तक 3627 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के अलावा सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। वहीं 89,293 अन्य लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि होम क्वारंटीन में रखे लोग नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को भोजन और आश्रय देने के लिए भी आगे आएं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश के 11,48,387 लोगों ने आरोग्य सेतू अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया है और यह सभी के लिये जरूरी है।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को परामर्श दिया कि कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे झूठे प्रचार का जवाब देने के लिए विभिन्न सोशल प्लेटफाॅर्म का इस्तेमाल करें। विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है। जबकि राज्य सरकार ने प्राथमिकता वाले परिवारों के चयन के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

सं.रमेश1620वार्ता

image