Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पन्ना में आज रात 10 बजे से 22 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू

पन्ना में आज रात 10 बजे से 22 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू

पन्ना,15 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने 15 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी किए हैं।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया है कि यह निर्णय प्रदेश शासन के खनिज मंत्री एवं पन्ना जिले के कोरोना प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ हुई बैठक में लिया गया है।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। कल यहाँ मिली जांच रिपोर्ट में 143 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की यह एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जिले में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,868 है। इसमें 1,339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 522 है। जिले में कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सं विश्वकर्मा

वार्ता

More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image