Friday, Apr 19 2024 | Time 22:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 1.57 लाख के पार

बंगाल में कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 1.57 लाख के पार

कोलकाता 07 सितंबर (वार्ता) कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामले में देश में सातवें स्थान पर आये पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमितों के 3,077 नये मामलों के सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1.84 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर 85 फीसदी के पार पहुंच गयी जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,83,865 हो गयी है। इस दौरान 3,021 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 1,57,029 हो गयी है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85.40 फीसदी पहुंच गयी जो रविवार को 85.18 प्रतिशत थी।

इसी अवधि में 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,620 हो गयी है।

राज्य में सक्रिय मामलों में दो की कमी होने के साथ अब कुल सक्रिय मामले 23,216 रह गये जो रविवार को 23,218 थे। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों तथा कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

संजय, रवि

वार्ता

More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image