Friday, Mar 29 2024 | Time 05:50 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, सक्रिय मामले 6.20 लाख के पार

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, सक्रिय मामले 6.20 लाख के पार

मुंबई 15 अप्रैल (वार्ता) देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 61 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा 349 और मरीजों की मौत हुयी जबकि चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामले 6.20 लाख के पार पहुंच गये हैं।

राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 7,990 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या गुरुवार को बढ़ कर 6,20,060 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 61,695 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख के पार 36,39,855 पहुंच गयी है। इससे पहले बुधवार को 58,952 मामले, मंगलवार को 60,212 मामले, सोमवार काे 51,751 मामले, रविवार को 63,294 मामले तथा शनिवार को 55,411 नये मामले सामने आये थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 53,335 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 29,59,056 हो गयी है तथा सबसे अधिक 349 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 59,153 तक पहुंच गया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

संजय

वार्ता

image