Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 11838, छह की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 11838, छह की मौत

जयपुर 11 जून (वार्ता) राजस्थान में 238 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 11838 हो गयी वहीं छह और लोगों की मौत के साथ ही मृतको की संख्या 265 पहुंच गयी है।

चिकित्सा विभाग द्वारा आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक जोधपुर में 62, अजमेर में 14, अलवर में 44, राजधानी जयपुर में 38, धौलपुर में 12, सवाई माधोपुर में छह,सीकर मंे छह, उदयपुर में पांच, चुरू मे पांच, नागौर में पांच, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाडा, हनुमानढ में चार-चार, कोटा में तीन, बीकानेर, झालावाड, पाली में दो-दो, बारां, दौसा, श्रीगंगानगर, करौली में एक-एक नया कोरोना संक्रमित सामने आया है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 394, अलवर में 215, बांसवाडा में 90, बारां मे 62, बाडमेर में 116, भरतपुर में 897, भीलवाडा में 185, बीकानेर में 119, बूंदी में नौ,, चित्तौडगढ में 199, चुरू में 199, दौसा 75, धौलपुर मे 86, डूंगरपुर में 383, श्रीगंगानगर में 12, हनुमानगढ में 34, जयपुर में 2449, जैसलमेर में 77, जालोर में 185, झालावाड 337, झुंझुनू में 192, जोधपुर में 2047, करौली में 35, कोटा में 538, नागौर में 525, पाली मे 687, प्रतापगढ में 14 राजसमंद 165, सवाई माधोपुर में 51, सीकर में 324, सिरोही 219, टोंक में 176, उदयपुर में 595 संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार अब तक पांच लाख 58 हजार 064 सैंपल लिये गये जिसमें से 11838, पाॅजिटिव पांच लाख 42 हजार 256 नेगेटिव तथा 2798 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में एक्टिव की 2798 संख्या है।

रामसिंह पारीक

वार्ता

image