Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिपुरा में कोरोना जांच में सभी 22 मामले नकरात्मक पाये गये

त्रिपुरा में कोरोना जांच में सभी 22 मामले नकरात्मक पाये गये

अगरतला 22 फरवरी (वार्ता) त्रिपुरा में कोरोना वायरस की जांच में संक्रमण का अबतक कोई भी मामला सामने नहीं आया और चीन समेत विभिन्न देशों से आये 22 लोगों की जांच में सभी में नकारात्मक रिपोर्ट आयी है।

स्वास्थ्य और परिवार कलायण विभाग की निदेशक डॉ राधा देवबर्मा ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी जारी करने के बाद राज्य से सटे भारत-बंगलादेश चेक पोस्ट और अगरतला हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य स्क्रीनिंग सुविधाएं लगा दी गयी है और कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से राज्य में आने वाले लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है। राज्य से लोगों का दूसरे देशों में आवाजाही जारी है और संक्रमण को फैलने से रोकने के सभी उपाय किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से प्रभावित देश चीन, सिंगापुर और थाईलैंड से वापस आये 22 लोगों की पहचान की और उनमें संक्रमण की जांच की लेकिन इन सभी में नकारात्मक लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इन सभी लोगों को कम से कम 14 दिनों के लिये स्वनिरीक्षण में रहने और अगरताला सरकारी मेडिकल कॉलेज के संपर्क में रहने की सलाह दी गयी है।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरना वायरस की चेतावनी जारी होने के कुछ दिनों बाद ही त्रिपुरा के 10 लोग चीन से वापस आये हैं जबकि नौ लोगों ने थाईलैंड, एक ने हांगकांग और दो लोगों ने सिंगापुर की यात्रा की है। इन सभी लोगों काे फिलहाल अपने घरों तक सीमित रहने की सलाह दी गयी है।

इसबीच पश्चिम त्रिपुरा के जिला निगरानी अधिकारी ने मध्य प्रतापगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मोहनपुर सीएचसी को लिखा है कि उनके अधिकार क्षेत्र के तहत चार ऐसे लोगों की पहचान हुई है जो थाईलैंड की यात्रा के बाद त्रिपुरा लौट आये हैं। जारी दिशानिर्देश के अनुसार उन्हें 28 दिनों तक दिन में दो बार अनिवार्य रूप से निगरानी में रखे जाने के लिये कहा गया है।

शुभम.संजय

वार्ता

More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image