Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना: निसान इंडिया ने 6.5 करोड़ का दिया योगदान

कोरोना: निसान इंडिया ने 6.5 करोड़ का दिया योगदान

कोलकाता, 27 मई (वार्ता) निसान इंडिया ने तमिलनाडु राज्य आपदा राहत कोष में 2.2 करोड़ रुपये, तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये तथा राहत उपकरणों, मास्क, पीपीई किटों के मद में 4.3 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है।

पिछले कुछ महीनों में और दूसरी लहर की शुरुआत के बाद राहत उपकरण समर्थन के हिस्से के रूप में निसान इंडिया ने दिल्ली, एनसीआर और चेन्नई में एन-95 मास्क, पीपीई किट, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, पोर्टेबल ईसीजी मशीन, एक्स-रे मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन वितरित किया है। इसके अलावा वर्ल्ड कम्युनिटी सर्विस सेंटर के साथ साझेदारी में, आरएनएआईपीएल ने लॉकडाउन अवधि के दौरान बढ़ते भूख संकट को हल करने के लिए प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंदों को पके हुए भोजन के पैकेट भी वितरित करता है।

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “समाज, ग्राहकों, भागीदारों और कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है। इस दिशा में, इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकारी अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के साथ कई पहल की जा रही है।”

संजय जितेन्द्र

वार्ता

image