Friday, Apr 19 2024 | Time 19:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना पोजिटिव की संख्या 179 पर पहुंची

राजस्थान में कोरोना पोजिटिव की संख्या 179 पर पहुंची

जयपुर, 03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना पोजिटिव के 47 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़कर 179 हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जयपुर के रामगंज क्षेत्र में दो लोग और संक्रमित पाये गये हैं। आज यहां कुल 14 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इसके साथ ही यहां कुल पोजिटिव बढ़कर 55 हाे गये। तीन नये मामले अलवर में मिले हैं। इनमें एक तबलीगी जमात का और दो अन्य पोजिटिव पाये गये हैं। ये दोनों तमिलनाडु के तबलीगी पोजिटिव के सम्पर्क में आये थे। इसके अलावा ईरान से जैसलमेर और जोधपुर लाये गये नागरिकों के नौ और मामले सामने आये हैं। तीन नागरिक सुबह पोजिटिव पाये गये थे।

सूत्रों ने बताया कि अब तक भीलवाड़ा में 26, झुंझुनू में नौ, जयपुर में 55, पाली में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में एक, जोधपुर में 10, डूंगरपुर में तीन, चुरु में आठ, अजमेर में पांच, अलवर में पांच, टोंक में 16, भरतपुर में तीन, धौलपुर एक, उदयपर में चार, बीकानेर में दो और दौसा में एक पोजिटिव पाये गये हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब तक 33 जमाती पोजिटिव पाये गये हैं जबकि 27 ईरानी नागरिक हैं जो जैसलमेर और जोधपुर में हैं।

सम्पादक कृपया शेष पूर्व प्रेषित से लें।

सुनील

वार्ता

image