Friday, Mar 29 2024 | Time 01:33 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना के रिकॉर्ड 8420 नये मामले, 142 लोगों की मौत

मराठवाड़ा में कोरोना के रिकॉर्ड 8420 नये मामले, 142 लोगों की मौत

औरंगाबाद 18 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह तक कोरोना से संक्रमिताें के सबसे अधिक 8420 नए मामले सामने आए है और इस महामारी के संक्रमण से 142 और लोगों की मौत हो गयी है।

स्वास्थ्य प्रशासन ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्थिति बिगडती जा रही है। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा और यहां स्थिति सबसे अधिक खराब है, यहां 1,600 नए मामले और 39 मौत हुयी। इसके बाद नांदेड में 1450 नये मामले तथा 28 की मौत, लातूर में 1643 नए मामले और 25 मौतें दर्ज की गईं। उस्मानाबाद में 653 मामले और 20 मौत, परभणी में 788 मामले और 16 मौतें, जालना में 869 मामले और सात लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं हिंगोली में 206 नए मामले और चार मौतें तथा बीड में 1211 नये मामल और तीन और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

इस अवधि के पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 67,123 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 37,70,707 तक पहुंच गयी और 414 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 59,970 हो गया है। इस दौरान सबसे अधिक कोरोना के संक्रमण से 56,783 मरीज ठीक हो गए है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 30,61,174 तक पहुंच गयी है।

उप्रेती

वार्ता

image