Friday, Apr 19 2024 | Time 14:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के करीब

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के करीब

चेन्नई 05 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 2,348 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 7.37 लाख के करीब पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामले में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 28 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,272 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,36,777 पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 2,413 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त पाने वालों की संख्या बढ़कर 7,06,444 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95.88 फीसदी हो गयी।

राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 93 और घटकर अब 19,061 रह गयी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है लेकिन मृतकों के मामले में कर्नाटक के बाद इसका तीसरा स्थान है।

संजय

वार्ता

More News
राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

19 Apr 2024 | 1:14 PM

देहरादून, 19, अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा प्रथम महिला गुरमीत कौर ने शुक्रवार को देहरादून में पोलिंग बूथ शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन–2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image