Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 97 फीसदी हुई

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 97 फीसदी हुई

चेन्नई 25 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,534 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7.74 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह रही कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 97 फीसदी हो गयी।

राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामले में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 16 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,655 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,74,710 पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 1,873 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,51,535 हो गयी, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97 फीसदी हो गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में की कुल संख्या अब 11,520 रह गयी।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों के मामले में कर्नाटक के बाद इसका तीसरे स्थान पर है।

उप्रेती, संतोष

वार्ता

More News
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ  खारिज किया मतदाता रिश्वत मामला

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ खारिज किया मतदाता रिश्वत मामला

18 Apr 2024 | 7:29 PM

बेंगलुरु, 18 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 2023 राज्य विधानसभा चुनाव से संबंधित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और पूर्व मंत्री शशिकला जोले के खिलाफ 'मतदाता रिश्वत' मामला खारिज कर दिया।

see more..
image