Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:09 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


उल्हासनगर में एक परिवार के नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

उल्हासनगर में  एक  परिवार  के नौ लोगों  की  कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

ठाणे 15 मई (वार्ता) मुंबई से सटे ठाणे जिला के उल्हासनगर में एक मृतक के परिवार के नौ सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है|

उल्हासनगर नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी युवराज बधाने शुक्रवार को बताया कि 08 मई को सेंट्रल अस्पताल में 50 साल की उम्र के एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्यों ने वादा किया था कि वे पूर्णबंदी के सभी दिशानिर्देशों को पालन करेंगे। लेकिन जब वे शव को घर ले गए तो उन्होंने शव को स्नान कराया और मृतक के अंतिम संस्कार के समय लगभग 70 व्यक्तियों ने भाग लिया। जब निगम के अधिकारियों को इसका पता चला तो अंतिम संस्कार में भाग लेने वालों का जांच करायी गई और जिसमें से मृतक के परिवार के नौ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए। अंतिम संस्कार में भाग लेने वाले अन्य लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है।

परिवार के सदस्यों और अंतिम संस्कार में भाग लेने वालों ने निर्देशों का उल्लंघन किया था इसलिए इन लोगों के खिलाफ महामारी और आपदा नियंत्रण नियमों के अपराध का मामला दर्ज किया गया है|

जिले में गुरुवार तक कुल 79 व्यक्तियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था। आज मृतक के परिवार के नौ लोगो के लावा एक और व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण पाया गया जिससे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी| अब तक चार लोगों की इस वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई है।

त्रिपाठी, उप्रेती

वार्ता

image