Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 65,000 के करीब

केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 65,000 के करीब

तिरुवनंतपुरम ,31 दिसंबर (वार्ता) केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 5,215 नये मामले सामने आये तथा इस महामारी से पीड़ित 5,376 और लोग स्वस्थ हुए लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 65,000 के करीब पहुंच चुकी है।

केरल में दर्ज नये मामले, स्वस्थ मामले और सक्रिय मामलों की संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है।

संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है जो राहत का विषय है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में 5,215 नए मामले सामने आने से गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,60,934 पहुंच गयी और 5,376 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6,92,480 हो गयी। इसी अवधि में 30 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,073 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 191 की और गिरावट होने से इनकी संख्या घट कर 65,202 हो गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल अब सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र से भी आगे निकल चुका है तथा पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में केरल तमिलनाडु के बाद पांचवें स्थान पर है।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image