Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घट कर 94 हजार

केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घट कर 94 हजार

तिरुवनंतपुरम ,12 अक्टूबर (वार्ता) केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 5,930 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार रात 2.95 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन सुकून की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है जो आज 94 हजार के पास पहुंच गये।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 7,836 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या दो लाख के करीब 1,99,634 पहुंच गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 2,95,133 हो गयी है तथा 22 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,026 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामले 1,928 और घट कर 94,388 रहे जो रविवार को 96,316 थे। सभी मरीजों का विभिन्न केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

image