Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:47 Hrs(IST)
image
भारत


देश में फिर फैल रहा कोरोना, सक्रिय मामले तेजी से बढ़े

देश में फिर फैल रहा कोरोना, सक्रिय मामले तेजी से बढ़े

नयी दिल्ली 20 मार्च (वार्ता) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 17 हजार से अधिक सक्रिय मामले सामने आये हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 17112 से बढ़े हैं जबकि इसमें शुक्रवार को 18918, गुरुवार को 17958, बुधवार को 10974, मंगलवार को 4170, सोमवार को 8718, रविवार को 8522 और शनिवार को 4785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 188 दर्ज की गई है। शुक्रवार को यह संख्या 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131, सोमवार को 118, रविवार को 158, शनिवार को 140 दर्ज की गई थी।

इस बीच देश में अब तक चार करोड़ 20 लाख 63 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 40,953 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 15 लाख 55 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 23,653 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,11,07,332 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 17112 से बढ़ने से 2,88,394 हो गये हैं। इसी अवधि में 188 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,558 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर 96.12 और सक्रिय मामलों की दर 2.49 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.38 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11211 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,78,848 हो गयी है। राज्य में 14400 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,89,965 लाख पहुंच गयी है जबकि 70 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,208 हो गया है।

प्रियंका

जारी वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image