Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जेल में रखने के पहले होगा कोरोना टेस्ट:नरोत्तम

जेल में रखने के पहले होगा कोरोना टेस्ट:नरोत्तम

भोपाल, 21 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा हैं कि अब प्रदेश की सभी जेलों में कैदियों को कोरोना जांच के बाद ही जेल में लिया जाएगा। टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव पाएं जाने वाले कैदियों को अलग सेल में क्‍वारेंटीन किया जाकर उपचार के प्रबंध किए जाएँगे।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि रायसेन की बरेली उप जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मामले में उप जेल अधीक्षक को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया हैं। उन्होंने उप जेल अधीक्षक विनय गढ़वाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि उप जेल के 41 कैदियों को विदिशा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया हैं। अन्‍य कैदियों को रायसेन जेल में क्‍वारेंटीन किया गया है।

नाग

वार्ता

image