Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:05 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना: पटना उच्च न्यायालय में कल से होगी वर्चुअल सुनवाई

कोरोना: पटना उच्च न्यायालय में कल से होगी वर्चुअल सुनवाई

पटना 05 अप्रैल (वार्ता) देश में कोरोना की दूसरी लहर के आसन्न खतरे को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से पटना उच्च न्यायालय में सभी सुनवाई ऑनलाइन माध्यम से किये जाएंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पटना उच्च न्यायालय के अधिकारियों ने इस संबंध में निर्णय लिया है। निर्देश के अनुसार, उच्च न्यायालय में 06 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सभी सुनवाई ऑनलाइन माध्यम से होगी।

कोराना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र और बिहार सरकार के तीन अप्रैल को जारी दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए पटना उच्च न्यायालय ने यह निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार बिना अनुमति के उच्च न्यायालय परिसर में कोई भी प्रवेश नहीं पा सकेगा।

सं सूरज शिवा

वार्ता

image