Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 63000 के पार

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 63000 के पार

तिरुवनंतपुरम, 24 दिसंबर (वार्ता) केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 5,177 नये मामले सामने आये और इस महामारी से पीड़ित 4,801 और लोग स्वस्थ हुए लेकिन चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 63,000 के पार हो चुकी है जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में 5,177 नए मामले सामने आने से गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,26,688 पहुंच गयी और 4,808 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6,60,445 हो गयी। इसी अवधि में 22 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,914 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 352 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 63,155 हो गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल अब सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र से भी आगे निकल चुका है तथा पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में केरल तमिलनाडु के बाद पांचवें स्थान पर है।

संजय.श्रवण

वार्ता

More News
तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल ढहा

तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल ढहा

23 Apr 2024 | 2:00 PM

पेद्दापल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में पेद्दापल्ली जिले के ओडेडु मुत्तारम मंडल में सोमवार देर रात को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया।

see more..
भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

22 Apr 2024 | 11:32 PM

बेंगलुरु, 22 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने और शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

see more..
image