Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना वायरस से बंगाल में 172 मौतें, 2825 संक्रमित

कोरोना वायरस से बंगाल में 172 मौतें, 2825 संक्रमित

कोलकाता, 18 मई (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड-19' से पश्चिम बंगाल में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है और छह और लोगों की मौत के बाद राज्य कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या सोमवार तक 172 हो गयी।

कोरोना वायरस के 148 नये मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2825 हो गयी है तथा सक्रिय मामले 1575 है। राज्य सरकार के अनुसार कुल मिलाकर राज्य में 23 प्रयोगशालाएं कोविड-19 के नमूनों की जांच कर रही हैं। राज्य में अब तक 1006 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतलों से छुट्टी दे दी गयी है तथा अब तक 93,570 लोगों की जांच की गयी है।

इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,“ केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे कर्फ्यू लगाने के लिए कहा है लेकिन हम अभी भी लॉकडाउन में ही है और मैं लोगों पर कर्फ्यू जैसा शब्द लगाना नहीं चाहती हूं।”

लोगों से सभी तरह के एहतियातों का पालन करने की अपील करते हुए सुश्री बनर्जी ने यहां पत्रकारों से कहा कि नियंत्रित क्षेत्रों का तीन भागों में विभाजन किया गया है। पार्ट ए सबसे अधिक प्रभावित जोन, पार्ट बी बफर जोन और पार्ट सी जहां कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़ी दुकानें 21 मई से खुलेंगी, हालांकि नियंत्रित क्षेत्रों में बड़ी दुकानें नहीं खुलेंगी।”

जतिन.श्रवण

जारी वार्ता

image