Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:43 Hrs(IST)
image
दुनिया


कोरोना : रूस में संवैधानिक संशोधनों पर होने वाला मतदान टला

कोरोना : रूस में संवैधानिक संशोधनों पर होने वाला मतदान टला

मास्को 26 मार्च (शिन्हुआ) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक डिक्री पर हस्ताक्षर कर संवैधानिक संशोधनों पर होने वाले मतदान को फिलहाल टाल दिया है।

रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

वक्तव्य के मुताबिक यह फैसला कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के खतरे के मद्देनजर रूसी नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है।

रूस में संवैधानिक संशोधनों पर होने वाले राष्ट्रव्यापी मतदान के लिए राष्ट्रपति की ओर से भविष्य में एक कार्यकारी आदेश जारी कर तिथि की घोषणा की जाएगी। श्री पुतिन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि लोगों की सुरक्षा और उनका बेहतर स्वास्थ्य ही सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रूसी राष्ट्रपति ने कहा, “ लोगों का स्वास्थ्य, जीवन और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए मैं मानता हूं कि मतदान को टाला जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि रूस में संवैधानिक संशोधनों पर मतदान के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की गयी थी।

रवि

शिन्हुआ



image