Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार कतई मंजूर नहीं : वर्मा

सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार कतई मंजूर नहीं : वर्मा

लखनऊ,17 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सोमवार को कहा कि उनके विभाग में भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेन्स की नीति को और कड़ाई से लागू किया जायेगा।

श्री वर्मा ने कहा कि पिछले दो साल में सहकारिता में भ्रष्टाचार को समाप्त करने की कोशिशे सफल रही हैं लेकिन इसके प्रति और कड़ाई की जायेगी। उन्होने अधिकारियों से कहा कि आज धान और गेहॅू की खरीद में बिचैलिये खत्म कर दिये गये हैं। खरीद केन्द्रों पर घटतौली, कमीशन खोरी, दलाली या किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को खत्म किया गया है। लेकिन इसे और प्रभावी बनाया जाये।

उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी केन्द्र पर यदि कहीं से किसान के उत्पीड़न या शोषण की सूचना मिली तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि पूर्व में बिचैलियो द्वारा किसानो से सस्ता अनाज लेकर केन्द्रों पर मंहगा बेंचा जाता था। राज्यसरकार ने इस दुव्र्यवस्था एवं भ्रष्टाचार को बिलकुल खत्म कर दिया है। अब सीधे किसानों से ही अनाज खरीदा जाता है। किसान के खतौनी की इंट्री होती है। पहले कोई भी कास्तकार बन कर उपज बेंच सकता था अब जो कास्तकार है वही अनाज बेंच सकता है क्योंकि उसे अपने नाम की खतौनी दिखानी पड़ेगी।

मंत्री ने बताया कि उप्र सहकारी संघ (पीसीएफ) द्वारा 3495 केन्द्र, उ0प्र0 कोआपरेटिव यूनियन, 720 केन्द्र, तथा उ0प्र0 उपभोक्ता सहकारी संघ 369 केन्द्र, कुल 4584 केन्द्रों पर गेहूँ क्रय किया जा रहा है। जिसे आवश्यकता अनुसार और भी बढ़ाया जायेगा।

प्रदीप

वार्ता

More News
बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

20 Apr 2024 | 6:34 PM

बरेली, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशियों के पर्चे जांच में खारिज हो गये हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई तब पाया गया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों ने फार्म अधूरा भरा था।

see more..
यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

20 Apr 2024 | 6:28 PM

लखनऊ/प्रयागराज, 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तो वहीं इंटमीडिएट में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस बार हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सीतापुर के परीक्षार्थियों ने प्रदेश में टॉप किया है।

see more..
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

20 Apr 2024 | 6:26 PM

प्रयागराज 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षाओं में बालिकायें एक बार फिर बालकों के मुकाबले अपना वर्चस्व कायम रखने में सफल हुयी हैं।

see more..
image