Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:16 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की मतगणना जारी

औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की मतगणना जारी

औरंगाबाद, 02 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद प्रखंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की गुरुवार सुबह से मतगणना शुरू हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव जीतने के लिए पहली वरीयता के दौर में 25,386 का कोटा निर्धारित किया गया था, लेकिन किसी भी उम्मीदवार को इतने वोट नहीं मिले, इसलिए अब दूसरी वरीयता के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के उम्मीदवार विक्रम काले ने पहली वरीयता के वोटों की गिनती के दौरान 20,078 वोट हासिल किए हैं।

भाजपा प्रत्याशी किरण काले को 13489 वोट मिले हैं जबकि सूर्यकांत संग्राम को 13,543 वोट मिले हैं। इस बार कुल 2,485 वोट निरस्त हुए हैं। इसलिए, किसी भी उम्मीदवार को पहली वरीयता के दौर में जीत का कोटा नहीं मिल सका, अब दूसरी वरीयता के लिए मतगणना जारी है। उन्होंने कहा कि अंतिम नतीजे देर रात तक आऩे की संभावना है।

श्रद्धा अशोक

वार्ता

image