राज्य » राजस्थानPosted at: Dec 3 2023 12:30PM शांतिपूर्वक चल रही हैं मतगणना-गुप्ता
जयपुर 03 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना शांतिपूर्वक चल रही है और शीघ्र ही चुनाव परिणाम मिलने लग जायेंगे।
श्री गुप्ता ने मीडिया से कहा कि मतगणना का काम शांतिपूर्वक एवं अच्छा चल रहा है और अब तक 12 से 17 राउंड की मतगणना हो चुकी है और एक दो घंटे में सभी राउंड की मतगणना पूरी कर ली जायेगी और परिणाम भी सामने आ जायेंगे।
उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरु हुई और शुरु मे डाक मतपत्रों की मतगणना की गई और इसके बाद ईवीएम मत पत्रों की गिनती शुरु की गई। इसके बाद राउंड दर राउंड मतगणना का रुझान दिया जा रहा है।
जोरा जांगिड़
वार्ता