Friday, Apr 19 2024 | Time 12:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देश दुनिया का निवेशक यूपी में निवेश को इच्छुक: योगी

देश दुनिया का निवेशक यूपी में निवेश को इच्छुक: योगी

लखनऊ 25 फरवरी,(वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को विधान परिषद मे दावा किया कि देश दुनिया का निवेशक आज यूपी में निवेश करने की इच्छा रखते हैं।

श्री योगी ने कहा “ पहले हमें डाटा स्टोरेज के लिए विदेशी कंपनियों का सहारा लेना पड़ता था। अब उत्तर प्रदेश में ही डाटा सेंटर की स्थापना होने जा रही है। इससे डाटा चोरी पर लगाम लग सकेगी। इन्वेस्टर समिट का ही नतीजा है कि आज देश और दुनिया का निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है। जब पूरी दुनिया त्रासदी से पीड़ित थी, तब उत्तर प्रदेश में सात हजार करोड़ रूपये का निवेश आया।”

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में इंटरस्टेट कनेक्टिविटी को बेहतर किया गया है। यह इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुधार के लिए काम हुआ है। इससे निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं। 2018 में हमने प्रदेश में ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) की अभिनव योजना लागू की। आज यह देश में लोकप्रिय योजना बन चुकी है। केंद्रीय बजट में इसे भी स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि ओडीओपी के कारण उत्तर प्रदेश का एक्सपोर्ट 32 फीसदी पर पहुंच गया। जब बड़े बड़े उद्योग बंद हो गए, तब सबसे पहले एमएसएमई और ओडीओपी के लोग मेरे पास एक्सपोर्ट के लिए आए। इसके लिए हमने भारत सरकार से बात की।

श्री योगी ने कहा “ हम एक्सप्रेस वे, नेशनल हाइवे का जाल बिछा रहे हैं। एयर कनेक्टिविटी पर युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। राज्यों और देश की सीमाओं को जोड़ने वाली बदहाल सड़कों का कायाकल्प हो चुका है। बुनियादी संरचना मजबूत और बेहतर होने के साथ रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। यह हो भी रहा है। इन्वेस्टर्स समिट के बाद देश-दुनिया से निवेश आने का क्रम कोरोना काल में भी जारी रहा। 10 दिन पहले ही आइकिया ने निवेश किया है। यह खुद में बेहतर कानून-व्यवस्था और हमारी निवेश फ्रेंडली नीतियों का सबूत है। ”

उन्होंने कहा “ डिफेंस कारिडोर में हमने छह नोड बनाए हैं और तेजी के साथ निवेश आ रहा है। हर सेक्टर में निवेश की संभावनाएं आगे बढ़ रही हैं और इसीलिए क्योंकि हर निवेशक को मालूम है कि उत्तर प्रदेश में हमारा निवेश सुरक्षित होगा। नीतियों के तहत होगा, पिक एंड चूज नहीं। नीति के तहत निवेश भी करेगा। सुरक्षा और निवेश की गारंटी राज्य सरकार दे रही है। बदले में यहां रोजगार की संभावना और विकास की नई प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य हो रहे हैं। ”

श्री योगी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक्सप्रेस वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 80 फीसदी कार्य पूरा कर चुके हैं। बुंदेलखंड, गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश की ईकोनॉमी को एक नई ऊंचाई दे रहे हैं। आज एयर कनेक्टिविटी में प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, कानपुर हिंडन भी जुड़ चुका है। सात एयरपोर्ट काम कर रहे हैं और आठवां बरेली शुरु हो रहा है। कुशीनगर को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुविधा देंगे। यूपी दो एयरपोर्ट तक सीमित हो चुका था। एयर कनेक्टिविटी के तहत पहले की तुलना में कई गुना लाभ लोगों को मिल रहा है।

प्रदीप

वार्ता

More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
image