Friday, Apr 26 2024 | Time 04:41 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भाकपा-माले ने बिहार की चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार

भाकपा-माले ने बिहार की चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार

पटना, 01 अप्रैल (वार्ता) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार के जहानाबाद से कुंती देवी, काराकाट से राजाराम सिंह, आरा से राजू यादव और सिवान से अमरनाथ यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को करारी शिकस्त देने के उद्देश्य से पार्टी ने इस बार कम सीटों पर ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी बिहार में चार, झारखंड में दो के अलावा उत्तर प्रदेश, उड़ीसा एवं अन्य कुछ राज्यों में चुनाव लड़ रही है।

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार की चार सीटों में आरा की सीट से प्रत्याशी राजू यादव के नाम की घोषणा पहले हो चुकी है। राजद के अलावा महागठबंधन के अन्य दलों ने भी राजू यादव को समर्थन दिया है। वहीं, सिवान से पार्टी ने एक बार फिर पूर्व विधायक और चर्चित किसान नेता अमरनाथ यादव, काराकाट से पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह तथा जहानाबाद से पूर्व जिला परिषद सदस्य कुंती देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है। पाटलिपुत्र की सीट भाकपा-माले ने राजद के लिए छोड़ दी है।

सतीश सूरज

जारी वार्ता

image