Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:14 Hrs(IST)
image
भारत


सड़कों को नापने का मापदंड नहीं बदला : गडकरी

सड़कों को नापने का मापदंड नहीं बदला : गडकरी

नयी दिल्ली, 11 मई (वार्ता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष के निर्मित सड़कों की लम्बाई नापने के मापदंड में बदलाव करने के आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि इसके मापदंड में कोई बदलाव नहीं हुआ है और आज हर राेज 32 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

श्री गडकरी ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि 2014 में मोदी सरकार के गठन के बाद से ही देश में ढांचागत विकास पर विशेष ध्यान दिया गया और तेजी से सड़कों का निर्माण किया गया। वर्षाें से लम्बित पड़ी कड़ी परियोजनाओं से जुड़े विवादों का निपटान कर काम शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि काम की रफ्तार बढाई गई है और हर दिन अब 32 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।

विपक्षी दलों द्वारा चार लेन की एक किलोमीटर निर्मित सड़क को एक किलोमीटर की बजाय चार किलोमीटर बताने के आरोप संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण की लम्बाई नापने की जो पद्धत्ति संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के समय थी उसी को अपनाया गया है और मापदंड में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह पूछने पर कि विपक्षी दल राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) को डेढ लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डुबोने का भी आरोप लगा रहे है, श्री गडकरी ने कहा कि यह आरोपाें भी बेबुनियाद है। एनएचएआई को कर्ज में नहीं डुबोया बल्कि लाभ में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई अब सड़के बेचकर पैसा कमा रहा है। एक सौदे में उसे सिर्फ 6400 करोड़ रुपए मिलने थे लेकिन बाद में उसी काम के लिए उसे 9600 करोड़ रुपए मिले हैं।

उन्होंने कहा कि अब स्थिति बदली है और लोग एनएचएआई के पीछे उसे पैसा देने के लिए घूम रहे हैं। सड़कों के निर्माण के लिए एनएचएआई के पास पैसे की कमी नहीं है। इस संगठन की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि 2014 में उन्होंने जब सड़क परिवहन मंत्रालय का काम संभाला था, उस समय 430 परियोजनाएं बंद पड़ी थीं और उन्होंने इन परियोजनाओं को शुरू कराया है। कांग्रेस की सरकार ने उस समय बैंकों के तीन लाख करोड़ रुपए गैर निष्पादित राशि (एनपीए) में डाल दिए थे लेकिन उन्होंने बैंकों को उस एनपीए से बाहर निकाला है।

अभिनव सत्या

वार्ता

More News
केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

28 Mar 2024 | 5:10 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत गुरुवार को चार दिन बढ़ाते हुए एक अप्रैल कर दी गई।

see more..
रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

28 Mar 2024 | 4:10 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने और ‘व्यापार में सुगमता’ की दिशा में एक बड़ा सुधारवादी कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग ने गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन किया है जिसका उद्देश्य गुणवत्ता आश्वासन प्रक्रियाओं और परीक्षण के कार्य तथा निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाना है।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

28 Mar 2024 | 4:05 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी। इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा।

see more..
image