Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:15 Hrs(IST)
image
खेल


कमिंस के 5 विकेट, आस्ट्रेलिया को 456 रन की बढ़त

कमिंस के 5 विकेट, आस्ट्रेलिया को 456 रन की बढ़त

मेलबोर्न, 28 दिसंबर (वार्ता) तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस के 28 रन पर पांच विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 148 रन पर ढेर कर दिया। मेज़बान टीम ने इसी के साथ स्टम्प्स तक दूसरी पारी में छह विकेट शेष रहते 456 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।

आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दिन की समाप्ति तक 45 ओवर में चार विकेट खोकर 137 रन बना लिये हैं। पहली पारी के आधार पर अब उसकी कुल बढ़त 456 रन हो गयी है। अभी उसके बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड 15 रन और ट्रेविस हेड 12 रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर हैं। ओपनर डेविड वार्नर ने 38 रन और जो बर्न्स ने 35 रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से नील वेगनर ने दो विकेट और मिशेल सेंटनर ने 22 रन पर एक विकेट लिया।

इससे पहले सुबह न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी की शुरूआत कल के 44 रन पर दो विकेट के स्कोर से आगे की। उस समय बल्लेबाज़ रॉस टेलर 2 रन और टॉम लाथम 9 रन के साथ क्रीज पर थे। टेलर अपने स्कोर में इजाफा नहीं कर सके और कमिंस ने उन्हें आते ही जो बर्न्स के हाथों कैच करा दिन का पहला और न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट निकाला।

इसके बाद कीवी टीम ने लगातार विकेट गंवाये और हैनरी निकोल्स खाता खोले बिना कमिंस की ही गेंद पर बोल्ड हो गये। बी जे वाटलिंग सात रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज़ के रूप में जेम्स पैटिनसन का शिकार बने और मात्र 58 रन पर आधी मेहमान टीम पवेलियन लौट गयी। आठवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुये सेंटनर का आउट होना काफी विवादों में रहा जब गेंद उनके ग्लव्स से छूकर निकली जिसे आस्ट्रेलियाई फील्डर ने लपका लेकिन मैदानी अंपायर मरायस एरासमस ने इसे नाटआउट दिया जिसे थर्ड अंपायर अलीम डार ने बरकरार रखा और इसे लेकर काफी हंगामा हुआ।

कॉलिन डी ग्रैंडहोम(11 रन), टॉम लाथम(50), मिशेल सेंटनर (3), टिम साउदी (10) और ट्रेंट बोल्ट(8) रन बनाकर आउट हुये। टीम के लिये एकमात्र अर्धशतक ओपनर लाथम ने बनाया और विकेट संभालने के चक्कर में वह अपने 16वें टेस्ट अर्धशतक तक 144 गेंदों में पहुंचे जिसमें उन्होने चार चौके लगाये।

आस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने 17 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट निकाले जबकि मिशेल स्टार्क को 30 रन और जेम्स पैटिनसन ने 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।



प्रीति

वार्ता

More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image